उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली जोन पुलिस की अनोखी पहल, कांवड़ियों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बरेली जोन पुलिस ने जत्थेदार कांवड़ियों के समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए नौ जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं जोनल कार्यालय से भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कांवड़ियों के लिए खुले रहेंगे.

etv bharat
अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार

By

Published : Jul 16, 2022, 11:55 AM IST

बरेली:जिले में पुलिस ने कांवड़ियों के लिए एक अनोखी पहल की है. इसके तहत जोन के सभी जिलों में कांवड़ियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. ताकि, कांवड़िये उस पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकें और तुरन्त उनकी समस्या को हल किया जा सके. साथ ही सभी कांवड़ियों के जत्थे की पूरी जानकारी संबंधित थाने में रहेगी और डीजे को ध्वनि मानक के अनुसार बजाने की सलाह दी गई है.

कावड़ियों के लिए जारी किए गए कावड़िया हेल्पलाइन नंबर, अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने दी जानकारी
अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने कहा कि कभी कावंड़ ले जाते वक्त किसी कांवड़िये को कोई दिक्कत होती है, तो उसकी समस्याओं के समाधान के लिए बरेली जोन के 9 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर कावड़िए फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं और उसके बाद हेल्पलाइन डेक्स पर मौजूद पुलिसकर्मी संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से बात करके तुरंत उनकी समस्या को समाधान कराने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़े-कांवड़ियों को रोकने के लिए यूपी-हरियाणा बॉर्डर सील

थाने में किया जाएगा रजिस्ट्रेशन:बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने कहा कि कांवड़ियों के जो भी जत्थे जाएंगे उस जत्थे की पूरी जानकारी संबंधित थाने में रजिस्ट्रेशन के तौर पर दर्ज की जाएगी. इसमें जत्थे में कितने शिव भक्त हैं और उन सब के नंबर उनका पता नाम सहित पूरा जानकारी पुलिस के पास दर्ज होगी ताकि अगर किसी जत्थे में कोई समस्या आती है तो तुरंत संबंधित पते पर उससे बात कर उसकी समस्या को हल किया जा सके. इसके लिए बरेली जोन के सभी जिलों में जत्थेदारओं के साथ और डीजे संचालकों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठकर भी की हैं. ध्वनि मानक के अनुसार डीजे बजाने की सलाह दी गई है. ताकि किसी को कोई समस्या ना हो.

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से दूसरे प्रदेश में भी मदद करेगी बरेली जोन की पुलिस:बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अगर कोई जत्थेदार बरेली से हरिद्वार जाता है और उसको हरिद्वार में कोई दिक्कत होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या बताएगा. हरिद्वार के पुलिस अधिकारी से बात कर उनकी समस्या को हल किया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कांवरियों के लिए खुला रहेगा.


बरेली जोन पुलिस को अनोखी पहल , कावड़ियों के लिए जारी किए कावड़िया हेल्पलाइन नंबर:सावन के महीने में बरेली जोन के 9 दिनों से शिव भक्त कांवड़ियों के जत्थे जलाभिषेक को निकलते हैं. कभी-कभी उन्हें जिले से बाहर दूसरी जगह कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में उनकी परेशानियों का निवारण करने के लिए और उनकी मदद करने के लिए बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने सभी जिलों के कप्तानों को हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details