बरेली:मीरगंज के बहरोली में मां-बाप को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने के आरोपी वकील को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर हथकंडा अपना रही है. लेकिन घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस वकील को नहीं खोज सकी. पुलिस वकील के छोटे भाई की दिन रात सुरक्षा कर रही है.
मीरगंज क्षेत्र के गांव बहरोली में रिटायर्ड शिक्षक लालता प्रसाद और उनकी पत्नी मोहन देवी की 11 दिन पहले घर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के छोटे पुत्र उमेश गंगवार ने मां-बाप की हत्या का आरोप अपने बड़े भाई पर लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी का सम्पत्ति को लेकर माता-पिता से विवाद चल रहा था. दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने को पुलिस की टीमें लगातार छापे मार रही हैं.
10 दिन में पुलिस आरोपी के रिश्तेदारों, पत्नी से पूछताछ कर चुकी है. रिश्तेदारों की कॉल डिटेल भी खंगाल चुकी है. पुलिस ने गांव के जंगल की कई दिन खाक छानी, लेकिन सफलता नहीं मिली. सीओ रामानंद राय और एसओ विजय कुमार गुरुवार को भी फोर्स के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा है.
ग्रामीणों का मानना है वकील पुलिस के हर हथकंडे से वाकिफ है. इसलिए फरारी के दौरान वकील ऐसा कोई कदम नहीं उठा रहा है जिससे पुलिस उस तक पहुंच जाए. आरोपी के गिरफ्तार न होने से उनके छोटे भाई अपनी जान का खतरा पुलिस को बता चुके हैं. पुलिस भाई और उनके परिजनों की दिन रात सुरक्षा कर रही है. एसओ ने बताया कि अभी आरोपी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.