उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार - 5 कॉल गर्ल गिरफ्तार

यूपी के बरेली स्थित इज्जतनगर थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच कॉल गर्ल समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

बरेली पुलिस ने पांच कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया.

By

Published : Nov 13, 2019, 7:57 PM IST

बरेली:इज्जतनगर थाना पुलिस ने सनसिटी विस्तार कॉलोनी में छापेमारी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कई महीनों से किराए के घर में देह व्यापार का यह धंधा संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

एसपी सिटी ने दी जानकारी.
पुलिस अफसरों का कहना है कि उन्हें वाट्सएप पर सूचना मिली थी कि सनसिटी विस्तार के एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना पर आईपीएस अभिषेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की, जहां मौके से व्यापार में लिप्त 5 महिलाओं सहित 1 शख्स को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान कमरे में भारी संख्या में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हुई हैं.

पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट चलाने वाला शख्स काफी शातिर किस्म का है, जो कस्टमर से बातचीत के बाद उन्हें वाट्सएप पर महिलाओं, युवतियों की फोटो भेजता था. पसंद आने और रेट तय होने के बाद वह कस्टमर को मकान का पता देकर भेज देता था.

ये भी पढ़ें: बरेली में ई-रिक्शा का जाल, जाम से जनता बेहाल

बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से किराए का मकान लेकर यहां देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा था. इज्जत नगर इलाके में ही कुछ समय पहले ही स्पा, मसाज पार्लर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details