बरेली : जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौरा टांडा में अवैध रुप से हुक्का बार का संचालन हो रहा था. वहीं सूचना मिलने पर थाना भोजीपुरा पुलिस ने हुक्का बार पर छापा मारा और यहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में अवैध बार से पांच हुक्के (चालू हालत में) और एक अधूरा हुक्का बरामद हुआ है. साथ ही तरह-तरह के फ्लेवर के 85 पैकेट, कोयला की दो टिक्की, हुक्का फॉइल 17 पैकेट बंद और एक खुला, 43 फिल्टर, आग उठाने वाले तीन चिमटे और तीन हुक्का पंच बरामद हुए हैं.
बरेली में हुक्का बार पर छापा, दो अभियुक्त गिरफ्तार - बरेली पुलिस
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हुक्का बार का संचालन कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच हुक्के और कई तरह के फ्लेवर बरामद हुए हैं. दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
हुक्का बार पर छापा, दो गिरफ्तार.
दरअसल पुलिस अवैध हुक्का बारों पर लगातार कार्रवाई करती रहती है. मगर हुक्का बार चलाने वाले बाज नहीं आते और लगातार हुक्का बार का संचालन करते रहते हैं. फिलहाल भोजीपुरा पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए हुक्का बार का भंडाफोड़ किया है. साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा पंजीकृत किया है.