उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार दंपत्ति को दस दिन पूर्व लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार - बरेली की ताजी खबर

बरेली में बाइक सवार दंपत्ति से दस दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Dec 26, 2022, 2:44 PM IST

बरेलीः शहर में बाइक सवार दंपत्ति से दस दिन पूर्व हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए माल समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार (Bareilly police arrested three robbers) कर लिया. पुलिस ने तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया.

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर रामचरन निवासी ऐहबरन दास उर्फ छोटेलाल मौर्य 14 दिसंबर को बाइक से पत्नी मुलो देवी के साथ घर जा रहे थे. भोजीपुरा इलाके के सुरला गांव के जंगल मे ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने दोनों से सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, एक लेडीज पर्स, एक साड़ी, ब्लाउज व दो हजार रुपए नकद लूट लिए और भाग निकले. पीड़ितों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस मौके पर जांच कर लौट गई थी. तभी से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी.

पुलिस के मुताबिक बीती रात एसएसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई मोदी सिंह सलेख, राहुल, मनीष मलिक ने मुखबिर की सूचना पर बैकुंठापुर पावर हाउस के पास ट्यूबवेल के पीछे से लूटे हुए माल का बंटवारा कर रहे तीन बदमाशों को धर दबोचा.

प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों मे शामिल भरत सागर से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व सचिन अरुण उर्फ लुक्का के कब्जे से एक चाकू, लूटी हुई झुमकी व मंगलसूत्र बरामद हुआ है. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि लूटे हुए रुपए उन्होंने खर्च कर दिए. पुलिस की पूछताछ में अरुण उर्फ लुक्का ने बताया कि उनके गैंग का लीडर भरत सागर है. सचिन और वह भरत सागर के साथ लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने लूट के माल बरामदगी की और शस्त्र अधिनियम की धारा भी बढ़ा दी है. यह गैंग पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस गैंग के सदस्यों से अन्य जानकारियां जुटा रही है ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ेंः सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई सहित कई पर लगा गैंगस्टर एक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details