बरेली: शाही थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें, दो अवैध तमंचे 315 बोर, चार कारतूस, बरामद हुए हैं. गिरफ्तार सातों अपराधी बरेली के रहने वाले हैं. यह लोग बरेली और आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे.
बरेली: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार - बरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात चोरों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरेली के थाना किला, बहेड़ी, शीशगढ़ और पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्रों से चोरी की गई सात मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद हुई हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की गई मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट हटा दी थीं, ताकि मोटरसाइकिल पकड़ में ना आ सके. पुलिस इन अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खगांल रही है.
एसएसपी शैलेन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि पकड़े गए चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं. बरेली के साथ अन्य जिलों से मोटरसाइकल चुरा कर नंबर प्लेट बदल कर, फर्जी पेपर बना कर बेच देते थे. पकड़े गए चोरों पर मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेजा जा रहा है.