बरेलीः भोजीपुरा पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी प्रधान पति को फजीहत होने के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीडित किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक भोजीपुरा इलाके के एक गांव के प्रधानपति सोहन लाल ने अपने परिवार की रिश्ते की भतीजी से छेड़छाड़ की थी. किशोरी ने थाने मे दर्ज रिपोर्ट मे आरोप लगाया था कि प्रधानपति उसे नोट दिखाता था और अश्लील इशारे करता था. पीड़िता ने घटना की शिकायत अपने भाई से की थी. भाई ने एक सप्ताह पूर्व थाने में तहरीर दी थी लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. आरोपी है कि पुलिस उल्टा समझौता करने का दबाव बना रही थी. पीड़िता के भाई ने समझौता करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने काफी फजीहत के बाद शुक्रवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज की. वहीं, समझौते को लेकर पीड़िता के भाई और आरोपी के बेटे में झगड़ा हो गया.
पुलिस ने पीड़िता के भाई व आरोपी के बेटे को पकड़ा लेकिन आरोपी के बेटे को थाने से छोड़ दिया. पीड़िता के भाई का शान्ति भंग मे चालान कर दिया. अंत में भोजीपुरा पुलिस ने कप्तान की फटकार के बाद आरोपी प्रधान पति को शनिवार सुबह चार बजे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया.