उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

bareilly news: फजीहत के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी प्रधान पति को किया गिरफ्तार - बरेली में छेड़छाड़ का मामला

बरेली की पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी प्रधान पति को गिरफ्तार किया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
bareilly news: फजीहत के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी प्रधान पति को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2023, 5:19 PM IST

बरेलीः भोजीपुरा पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी प्रधान पति को फजीहत होने के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीडित किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक भोजीपुरा इलाके के एक गांव के प्रधानपति सोहन लाल ने अपने परिवार की रिश्ते की भतीजी से छेड़छाड़ की थी. किशोरी ने थाने मे दर्ज रिपोर्ट मे आरोप लगाया था कि प्रधानपति उसे नोट दिखाता था और अश्लील इशारे करता था. पीड़िता ने घटना की शिकायत अपने भाई से की थी. भाई ने एक सप्ताह पूर्व थाने में तहरीर दी थी लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. आरोपी है कि पुलिस उल्टा समझौता करने का दबाव बना रही थी. पीड़िता के भाई ने समझौता करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने काफी फजीहत के बाद शुक्रवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज की. वहीं, समझौते को लेकर पीड़िता के भाई और आरोपी के बेटे में झगड़ा हो गया.

पुलिस ने पीड़िता के भाई व आरोपी के बेटे को पकड़ा लेकिन आरोपी के बेटे को थाने से छोड़ दिया. पीड़िता के भाई का शान्ति भंग मे चालान कर दिया. अंत में भोजीपुरा पुलिस ने कप्तान की फटकार के बाद आरोपी प्रधान पति को शनिवार सुबह चार बजे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल थाने पहुंचे. थाने में बंद आरोपी प्रधान पति सोहन लाल से पूछताछ की. फिर सीओ नबावगंज चमन सिंह चाबड़ा के साथ गांव पहुंचे. गांव में लोगों के बयान दर्ज किए. पीड़िता के परिजन नही मिले. उन्होंने महिलाओं से बातचीत की. जांच के दौरान प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Black Flags Shown to Akhilesh Yadav : मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया को दिखाए गए काले झंडे, लगे मुर्दाबाद के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details