बरेली:जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में होटल में नौकरी करने वाले युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए मोंटी पर गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने गुरुवार को विजय नाम के एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर घायल कर दिया था.
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वीर भट्टी के रहने वाले विजय कुमार शहर के एक होटल में नौकरी करता है. गुरुवार को जब वह घर से काम पर जाने के लिये निकला तभी उसके ही मोहल्ले के हिस्ट्रीशीटर मोंटू ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर विजय पर अवैध तमंचे से फायर कर गोली मार दी. विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल विजय को इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. साथ ही आरोपी मोंटी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू की.
इसे भी पढ़े-महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार