बरेली : पुलिस गश्त के दौरान आधी रात को दुकान का शटर तोड़ते अपराधियों के गैंग से पुलिस का आमना-सामना हो गया. गैंग का सरगना पप्पू उर्फ तस्लीम थाने के टॉप टेन अपराधियों की लिस्टम में शामिल था. पुलिस को देखते ही पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन में शामिल इनामी अपराधी गिरफ्तार - बरेली पुलिस
बरेली में गश्त के दौरान पुलिस ने टॉप टेन में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. जिले के कई थानों में उसके खिलाफ 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
![मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन में शामिल इनामी अपराधी गिरफ्तार चोर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10034868-1041-10034868-1609165412639.jpg)
मुठभेड़ में घायल हुआ हेड कॉन्स्टेबल
मुठभेड़ के दौरान हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए गैंग के सरगना पप्पू उर्फ तस्लीम को निशाना बनाकर गोली चलाई. पैर में गोली लगते ही सरगना को छोड़कर उसके साथी फरार हो गए. पुलिस ने गैंग के सरगना पप्पू उर्फ तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सरगना पप्पू उर्फ तस्लीम के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के अलावा बिना नंबर की अपाचे बाइक, 19 चाबियां और लोहे की रॉड बरामद की गई. पुलिस ने पप्पू उर्फ तस्लीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके से फरार बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया.