उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए SSP के कार्यभार संभालते ही पुलिस ने एक ही रात में 90 आरोपी किए गिरफ्तार

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर सोमवार को सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कार्यभार संभाला और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दिया. इसके बाद पुलिस ने एक ही रात में 90 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
90 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2022, 10:04 PM IST

बरेलीः जिले नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया है. उनके कार्यभार ग्रहण करते ही बरेली पुलिस ने एक साथ 90 वांछित/ वारंटियों को गिरफ्तार किया है. लंबे समय के बाद यह पहला मौका होगा जब बरेली जिले की पुलिस ने इतनी बड़ी तादाद में आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

कार्यभार ग्रहण करते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दिया. इसके बाद जिले की पुलिस हरकत में आई और एक ही रात में 90 वांछित / वारंटी को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया. इसमें शहरी क्षेत्र से 36 और ग्रामीण क्षेत्र से 54 वांछित/ वारंटी को गिरफ्तार किया गया. इन सभी को जेल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशानुसार चलाए गए अभियान में बीती रात बरेली जिले में 26 वांछित और 64 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारादरी थाने की पुलिस ने 9 को गिरफ्तार किया. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में भोजीपुरा थाने की पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, सबसे कम आरोपियों को गिरफ्तार करने में शहर में किला थाने की पुलिस रही और ग्रामीण क्षेत्र में सिरौली थाने सामने आया.

पढ़ेंः संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले आईएएस अफसरों के खिलाफ नोटिस जारी

बरेली जिले का चार्ज संभालने के बाद पहली बार मीडिया से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि बरेली पुलिस के द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं. अच्छी नीतियों के कामों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार और शासन की मंशा के अनुरूप उनकी प्राथमिकताओं को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. साथ ही उनकी प्राथमिकता होगी कि जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details