बरेली:ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ठगी करने वाले गिरोह के पास से बड़ी मात्रा में कैश, ज्वैलरी, लक्जरी गाड़ियांं और अन्य सामान बरामद हुआ है. पूरा मामला जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी का है, जहां इंटेलिजेंस से मिली सूचना के बाद जिले की बारादरी और इज्जतनगर पुलिस ने धंतिया गांव में दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
मीडिया से बातचीत में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के लोग कई राज्यों में हवाला कारोबार के साथ ही साइबर फ्रॉड करते थे. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 13 लाख रुपये के अलावा 4 लाख की कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं और लग्जरी गाड़ी समेत 7 गाड़ियां भी बरामद हुई हैं.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच दर्जन मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अन्य 11 लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद आदि जगहों से जेल भी जा चुके हैं. इनका एक अंतरराज्यीय गैंग है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.