उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: एटीएम लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार - बरेली में चार बदमाश गिरफ्तार

बरेली में 6 सितंबर की रात एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाने वाले बदमाशों को मुठभेड के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.

By

Published : Sep 24, 2020, 9:31 AM IST

बरेली: एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश लंबे समय से गैंग चलाकर बरेली शहर सहित अलग-अलग जनपदों में वाहन चोरी सहित कई बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पकड़े गए चोर 6 सितंबर की रात एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया था. बदमाश एटीएम को उखाड़ कर ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने गश्त के दौरान बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. जहां बदमाश एटीएम छोड़कर फरार हो गए थे.

इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने बदमाशों को सीसीटीवी के जरिए पहचान की थी. पुलिस के खौफ से चारों बदमाश बरेली से उत्तराखंड के नैनीताल में जाकर रहने लगे थे. 17 दिन बाद चारों बदमाश बरेली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. इसी दौरान एसओजी टीम और थाना प्रेमनगर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से चोरी के वाहन और हथियार बरामद हुए हैं.

चारों शातिर बदमाश एक लंबे समय से गैंग बनाकर शहर से लेकर अन्य जनपदों में भी घटना को अंजाम देते थे. बदमाश से पूछताछ में पता चला है कि रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों को पहले यह निशाना बनाते थे, उसके बाद उसका शीशा तोड़कर लॉक खोलकर गाड़ी आसानी से उड़ा देते थे. इससे पहले भी चारों बदमाश वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.

-एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

ABOUT THE AUTHOR

...view details