उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था इतना बड़ा इनाम..

बरेली पुलिस ने दस साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. चार साथियों के साथ बरेली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने का आरोप.

10 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
10 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2021, 7:56 PM IST

बरेली: पुलिस ने गुरुवार को दस साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बरेली कोतवाली में साल 2010 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वहीं, आरोपी पर अन्य कई जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल बरेली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बरेली शहर कोतवाली में रहने वाले जगमोहन की सैंट्रो कार मई 2010 में उनके घर रामपुर गार्डन से चोरी हो गई थी. इसके बाद पीड़ित ने बरेली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पुलिस जांच में चार आरोपियों के नाम सामने आए थे. इसके बाद पुलिस ने अखिलेश विक्रम रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि सुखबीर व उसके अन्य साथी पुलिस के हाथ नहीं आए. पुलिस तब से उनकी तलाश कर रही थी. इसी क्रम में आज गुरुवार को इनामी बदमाश सुखबीर को गिरफ्तार लिया.

10 साल से फरार था 25 हजार का इनामी बदमाश

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश घटना के बाद से ही फरार थे. फरार चल रहे सुखबीर व उसके साथियों पर बरेली कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बीते 10 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आरोपी अलग-अलग जगहों में छिपा हुआ था.

इसके बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड सुखबीर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह चौपला चौराहा से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी सुखबीर हाथरस का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले संबंध बनाने का मंगेतर ने बनाया दबाव, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा


बरेली नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बरेली कोतवाली में 15 मई 2010 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें आरोपी सुखबीर सिंह फरार चल रहा था और इस पर 25000 का इनाम घोषित था. फरार आरोपी सुखबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details