बरेली:कोरोना वायरस के मद्देनजर बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र की सड़कों पर मंगलवार को सुबह से ही पुलिस लॉकडाउन सुनिश्चित करवाने में लगी रही. लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों पर रहें और घर से बाहर बिल्कुल न निकलें.
भोजीपुरा की सड़कों पर भोजीपुरा एस.एच.ओ मनोज त्यागी ने एस.आई. शशांक चौधरी, एस.आई. महेश चंद्र, एस.आई. अशोक कुमार, एस.आई. बलराज सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अनाउंसमेंट करके कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही उनसे अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें.
बरेली: लॉकडाउन पर पुलिस ने लोगों से की अपील, घर से न निकलें बाहर
उत्तर प्रदेश के बरेली में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने अनाउंसमेंट कराकर लोगों से घरों में रहने अपील की है. साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है.
पुलिस ने की लोगों से घर में रहने की अपील
पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिए बताया कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है.