उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सभी धर्म के लोगों ने की देश में शांति बनाए रखने की अपील - सीएए के विरोध में हिंसा

यूपी के बरेली में सभी धर्मों के लोगों ने देश में शांति बनाए रखने की अपील की. दिल्ली में शांति बनाए रखने की अपील की. सभी ने अमन और शांति की ओर अग्रसर होने की कामना की.

Etv
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया यज्ञ.

By

Published : Feb 25, 2020, 11:59 PM IST

बरेली: सीएए को लेकर दिल्ली और अलीगढ़ में हुई हिंसा के बाद जिले के साईं मंदिर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. प्रार्थना सभा में शामिल लोगों ने जिले के साथ-साथ देश में शांति बनाए रखने की और देश को हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के भेदभाव से अलग हटकर नई सोच के साथ जीने की अपील की. इस प्रार्थना सभा में हिन्दू धर्म के लोगों ने यज्ञ किया तो सिख धर्म के लोगों ने अरदास की. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से अमन की दुआ मांगी. लोगों ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके इस हिंसा का अंत हो. देश अमन और शांति की ओर अग्रसर हो सके.

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया यज्ञ.
इसे भी पढ़ें:-आप सांसद संजय सिंह बोले, दंगाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो

शामिल हुए मुस्लिम और सिख धर्म के लोगों ने इस हिंसा का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि हम एक ही देश के वासी हैं. हमें एक-दूसरे के साथ प्रेम-भाव से रहना है. हमें किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. हम देशवासियों को समझना चाहिए कि हिंसा से किसी का कोई फायदा नहीं है. सिर्फ नुकसान ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details