उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मुझे मेरे बेटे-बहू से बचाओ', बुजुर्ग ने वीडियो वायरल कर पुलिस से लगाई गुहार - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान

बरेली से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां बुजुर्ग ने वीडियो जारी कर अपने बेटे-बहू से जान का खतरा बताया है. पुलिस पीड़ित की शिकायत पर पुत्र-बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है.

बुजुर्ग.
बुजुर्ग.

By

Published : Jun 17, 2021, 4:09 AM IST

बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में बुजुर्ग ने अपने बेटे और पुत्रवधू से जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. वीडियो में बुजुर्ग अपने बेटे और पुत्रवधू पर कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से लगाते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित का आरोप है कि उसका बेटा और बहू उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. बुजुर्ग ने बताया कि जब वे घर जाते हैं बेटा-बहू उनपर कुत्ता दौड़ा देता है. मारपीट और गाली-गलौज भी करते हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पुत्र-बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो.

रामपुर आकाशवाणी में तैनात इंजीनियर मोहन सिंह नयाल ने अपने बेटे-बहू पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए 3 जून को मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें इंजीनियर मोहन सिंह नयाल ने अपने बेटे शिखर और उसकी पत्नी निधि पर आरोप लगाया है कि वह दोनों उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं. इतना ही नहीं उनके ऊपर काटने के लिए कुत्ता छोड़ देते हैं. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके कमरे का ताला तोड़कर मकान में कब्जा करना चाहते है. जिसकी शिकायत प्रेम नगर थाने में दर्ज कराई गई है.

मोहन सिंह नयाल का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका बेटा-बहू उसकी जान के दुश्मन बने हुए है. पीड़ित की बेटी-दामाद को भी परेशान किया जा रहा है. बुजुर्ग ने बताया कि 30 अप्रैल को वह नौकरी पर गए थे. इस दौरान उनका बेटा-बहू ताला तोड़कर घर में घुस गए और मकान पर कब्जा कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मोहन सिंह नयाल की शिकायत पर प्रेममगर थाने में उनके पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस इसकी जांच कर रही है और अभी तक की जांच में पिता-पुत्र के बीच मामला संपत्ति विवाद का है. जांच में जो सच्चाई निकल कर आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: मां ने सड़क दुर्घटना को बताया हत्या, एसपी से न्याय की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details