उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में एसएसटी की टीम ने व्यापारी की कार से बरामद किए 61 लाख रुपये

निकाय चुनाव को देखते हुए सक्रिय हुई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सोमवार को बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक व्यापारी की कार से 61 लाख रुपये बरामद किए हैं. व्यापारी इतनी बड़ी नकद रकम ले जाने की उचित जानकारी नहीं दे सका है. इसके चलते रुपयों की थाने में जमा करा कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 8:11 AM IST

बरेली : बरेली में नगर निकाय चुनाव के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चेकिंग करते वक्त बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक सर्राफा व्यापारी की कार से 61 लाख रुपये कैश बरामद किया है. नगर निकाय चुनाव के दौरान व्यापारी की कार से 61 लाख रुपये नगद कैश मिलने के बाद टीम सर्राफा व्यापारी से रुपये के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. वहीं व्यापारी अभी तक इन पैसों के कोई भी साक्ष्य नहीं दिखा पाया है. जिसके चलते पैसे को थाने में रखने के बाद इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी गई है.


उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में दो लाख से अधिक नगद कैश ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. चुनाव में पैसों का दुरुपयोग ना हो और प्रतिबंधित चीजों को सप्लाई ना की जा सके इसके लिए चेकिंग अभियान पुलिस और प्रशासन की टीमें चला रही हैं. इसी के तहत सोमवार को लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर नकटिया चौकी पर एसएसटी की टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चला जा रहा था. इसी दौरान फरीदपुर की तरफ से बरेली की तरफ जा रही होंडा सिटी कार को रोका गया. एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट आनंद सागर और उपनिरीक्षक आजाद कुमार की संयुक्त चेकिंग में फरीदपुर के रहने वाले सर्राफा व्यापारी ऋषभ जयसवाल की कार से 61 लाख रुपये मिलने से टीम ने पैसों पैसों के बारे में व्यापारी से पूछताछ की पर व्यापारी इतनी बड़ी रकम की कोई भी पेपर नहीं दिखा सका. व्यापारी से पूछताछ की जा रही है.


बताया जा रहा है कि सर्राफा व्यापारी का फरीदपुर में सर्राफा का बड़ा काम है. हालांकि इतनी बड़ी रकम के बारे में सर्राफा व्यापारी ऋषभ जायसवाल ढंग से जानकारी नहीं दे पा रहा है. स्टेटिक सर्विलांस टीम ने पैसों को अपने पास जमा कराने के बाद इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है. इनकम टैक्स की टीम मंगलवार को व्यापारी से पूछताछ करेगी. वहीं पुलिस पता लगा रही है कि इतनी बड़ी रकम का नगर निकाय चुनाव में तो इस्तेमाल नहीं होना था.


कैंट थाने के इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान सर्राफा व्यापारी ऋषभ जायसवाल की कार से 61 लाख रुपये बरामद हुए हैं. व्यापारी इतनी बड़ी रकम का कोई भी पेपर नहीं दिखा पाया था. जिसके चलते उसके पैसों को जमा करा लिया है और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है. इनकम टैक्स के अधिकारी कल आकर व्यापारी से पूछताछ करेंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह पैसा कहां जा रहा था.


यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details