बरेली:जिले के नेशनल हाइवे किनारे मीरगंज थाना क्षेत्र के कुल्छा खुर्द पेट्रोल पंप के मैनेजर की गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तमंचा बरामद किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्छा खुर्द पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील की गुरुवार को हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस घटना की छानबीन के लिये सीसीटीवी को खंगाला. सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस को सुनील के साथी पर संदेह हुआ. संदेह के आधार पर पुलिस ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी गेंदनलाल पुत्र नत्थूलाल को पूछताछ की.
इसे भी पढ़े-कासगंज में बेटे पर तमंचा रख महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार