बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम युवती का हिंदू युवक से शादी करने का मामला सामने आया है. युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी से शादी कर ली. शादी करने के बाद युवती शबाना से पूजा बन गई.
मजहब बनी थी दीवार
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद की रहने वाली 20 वर्षीय शबाना से बनी पूजा ने बताया कि वह गांव के ही रहने वाले एक मोटर मैकेनिक कृष्ण पाल से 8 सालों से प्रेम कर रही है. दोनों के बीच फोन से घंटों बातें होती थी लेकिन मजहब अलग होने की वजह से दोनों एक नहीं हो सकते थे. एक ही गांव के होने के चलते और मजहब अलग-अलग होने के कारण उनके प्यार के बीच में बाधा की दीवार खड़ी थी. लेकिन दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खा चुके थे. दोनों ने मिलकर इस मजहब की दीवार को तोड़ते हुए एक होने का इरादा किया. जिसके बाद उसने अपने प्रेमी कृष्ण पाल के लिए अपना घर छोड़ दी. यहां कृष्ण पाल के साथ जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.