उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम संबंधों में पति बना रोड़ा, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या - यूपी लेटेस्ट न्यूज

बरेली में महिला ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. मामले में महिला और उसके प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
हत्या के आरोपी

By

Published : Jun 6, 2022, 5:10 PM IST

बरेली:जनपद में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. यह मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी संजय गुप्ता का 2 जून को उसके घर में खून से लथपथ शव मिला था. उसके बाद मृतक के बहनोई ने थाने में संजय गुप्ता की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बहनोई ने महिला और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या का खुलासा हुआ. उसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए सच्चाई बता दी.

यह भी पढ़ें:महिला सिपाही ने थाने के ही पुलिसकर्मियों पर लगाया छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप

मृतक संजय गुप्ता की पत्नी उससे उम्र में 17 साल छोटी थी. दोनों पति-पत्नी में रोजाना किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. संजय गुप्ता को पत्नी पर प्रेम संबंध को लेकर शक रहता था. वहीं, महिला का कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अब्बास से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने बताया कि साल 2021 नवंबर में ज्योति अपने पति संजय को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. तभी संजय ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पत्नी के वापस घर आने पर दोनों में समझौता हो गया.

मामले में महिला अपने पति संजय के साथ वैष्णोधाम कॉलोनी में किराए पर रहती थी. लेकिन ज्योति अपने प्रेमी से लगातार संपर्क में बनी रही. वहीं, इसकी जानकारी संजय को होने पर वह पत्नी को रोकने लगा. इससे तंग आकर ज्योति और अब्बास ने संजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 1 जून को ज्योति ने संजय को सब्जी में मिलाकर नींद की गोली खिला दी और उसके बाद ज्योति और अब्बास ने संजय को दुपट्टे से फांसी लगा दी. साथ ही संजय पर लकड़ी से कई बार वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अब्बास मौके से फरार हो गया.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि हत्या मामले में मोबाइल कॉल डिटेल और सबूतों के आधार पर आरोपी महिला और युवक को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details