बरेली : मीरगंज कस्बे में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम नारायण, फूड इंस्प्क्टर (एफएसओ) मीरगंज की गाड़ी के आगे लेट गए. जैसे ही यह घटना कस्बे के व्यापारियों को पता चली, सैकड़ों व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए. दरअसल, यह पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है, और इसी के विरोध में आज हो हंगामा हुआ.
आपको बता दें, मीरगंज फूड इंस्पेक्टर का नाम वीरेंद्र सिंह है. इन पर अवैध रूप से दुकानदारों से पैसे वसूली करने का आरोप काफी दिनों से लगते आ रहा है. आरोप यह है कि एफएसओ वीरेंद्र सिंह तहसील और थाने में चेकिंग अभियान की कोई सूचना दिए बिना ही, दुकानदारों की चेकिंग करने चले जाते हैं. इससे यह साफ प्रतीत होता है कि वो जांच के नाम पर केवल दुकानदारों से उगाही करने आते हैं.
इस मामले पर एफएसओ ने कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि ऑफ द कैमरा उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो शासन द्वारा निर्धारित चेकिंग अभियान चला रहे थे. रुपये मांगने के आरोप पूरी तरह गलत हैं. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने एफएसओ को भीड़ से किसी तरह निकाला. पुलिस के आने से पहले भीड़ एफएसओ को घंटों बंधक बनाए रखी थी. वहीं, एफएसओ मीडिया का कैमरा देख दुकान से रोड पर भागते हुए नजर आये.