बरेली: पीएम मोदी की हर पगड़ी बहुत खास होती है. राष्ट्रीय पर्व पर वह पगड़ी पहनते हैं. पीएम मोदी की ऐसी ही एक पगड़ी इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी है. शहर में यह पगड़ी इसलिए चर्चित हो रही है क्योंकि यहां के गैस्ट्रो फिजिशियन डॉक्टर विपुल कुमार ने इसको खरीदा है. वैसे सोशल मीडिया पर भी इसका काफी चर्चा हो रही है.
जानकारी देते गैस्ट्रो फिजिशियन डॉक्टर विपुल कुमार पीएम मोदी ने करवाई थी नीलामी
पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले करीब 1900 तोहफों की नीलामी करवाई थी. 28 जनवरी से 9 फरवरी तक चली ऑनलाइन नीलामी में पीएम मोदी की सभी खास चीजों को शामिल किया गया था.
ऑनलाइन नीलामी से खरीदी पगड़ी
डॉक्टर विपुल कुमार ने काफी मशक्कत के बाद इस पगड़ी को हासिल किया. डॉक्टर विपुल ने बताया कि नीलामी में 1900 उपहारों पर बोली लगाई जा रही थी. पगड़ी के लिए 1100 रुपये से बोली शुरू हुई थी और आखिरी बोली 11,000 की लगी, जो मैंने लगाई थी.
होली बाद घर आई पगड़ी
विपुल कुमार ने बताया कि पगड़ी के लिए उनको काफी इंतजार करना पड़ा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बोली 9 फरवरी तक चली. उसके अगले दिन उनको एक मेल आया, जिसमें उनको पगड़ी मिलने की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनको पगड़ी के साथ-साथ एक नमामि गंगे अभियान में सहयोग करने के लिए एक सर्टिफिकेट भी दिया गया.
हुआ गर्व का अहसास
डॉक्टर विपुल इस पगड़ी को पाकर और पहनकर गर्व महसूस करते हैं. डॉक्टर विपुल कुमार पीएम मोदी के प्रशंसक भी हैं. उन्होंने कहा कि मोदीजी के कार्यकाल में देश ने काफी प्रगति की है.