बरेली: जिलेमें एक मदरसा प्रबन्धक ने उत्तराखंड के स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया है. विवादित बयान देने वाले मदरसे के प्रबंधक का कहना है कि स्वामी दर्शन भारती काफी समय से मुस्लिमों के खिलाफ लगातार विवादित बयान देते आ रहे हैं.
हाफिज फैजान रजा, मदरसा प्रबन्धक दरअसल, मदरसे के प्रबंधक हाफिज फैजान रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत ने वीडियो की तस्दीक करने को मदरसा संचालक से बात की. मदरसा संचालक ने बताया कि काफी समय से स्वामी दर्शन भारती मुस्लिमों की मुखालफत करते आ रहे हैं. इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी करके वो आए दिन कुछ न कुछ बयानबाजी करते हैं. मदरसा प्रबन्धक ने कहा कि स्वामी दर्शन भारती ऐसा सस्ती लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से करते हैं. फैजान ने कहा कि वे इस बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी एक ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. हाफिज ने कहा कि और भी लोग हैं जो अपनी राजनीति को चमकाने के लिए आए दिन ऐसे विवादित बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि वो एलान करते हैं कि जो भी स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करके लाएगा उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.बता दें कि सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करने वाले हाफिज फैजान रजा मदरसा तो चलाते ही हैं साथ ही सर्व समाज संघटन नाम के एक संस्था का भी संचालन करते हैं. फैजान ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ जो कोई भी बोलेगा उसे आड़े हाथों लिया जाएगा.
वसीम रिजवी पर भी हमला बोलाहाफिज रजा ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को लेकर भी बयान दिया. मदरसा प्रबन्धक का कहना है कि वसीम रिजवी भी समय समय पर होने वाली टिप्पणियां सिर्फ और सिर्फ अपने आपको चमकाने के लिए करते हैं. फिलहाल मदरसा संचालक के द्वारा सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा से सम्बंधित वीडियो बरेली में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.