बरेलीः रेलवे जंक्शन बरेली की जीआरपी ने रेलगाड़ियों में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी का मोबाइल और चोरी के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं. यह चोर अमरोहा रेलवे थाने में वांछित था. इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं पुलिस इसको जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया चोर
बरेली जंक्शन की जीआरपी और मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को जीआरपी बरेली जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार के नेतृत्व मे SI मनोज कुमार यादव ने सर्विलांस की मदद से चोर को गिरफ्तार किया. यह अमरोहा रेलवे थाने में वांछित था.