बरेली: झुमका सिटी के नाम से मशहूर बरेली एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार बरेली के सुर्खियों में रहने की वजह कम्युनिटी टॉयलेट यानि सामुदायिक शौचालय बनाने का रिकॉर्ड है. जिले ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं अलीगढ़ देश में पहले स्थान पर है. जिले में 123 गांवों में कम्युनिटी टॉयलेट तैयार कर जिओ टैगिंग की गई है. वहीं अलीगढ़ ने 155 कम्युनिटी टॉयलेट की जिओ टैगिंग की है. दो दिन में बरेली तीन से दूसरे स्थान पर पहुंचा है.
जिले के सभी 1193 गांवों में कम्युनिटी टॉयलेट बनाने का काम लॉकडाउन से पहले शुरू हुआ था. लॉकडाउन के शुरूआत में काम कुछ धीमा हुआ. बाद में काम ने रफ्तार पकड़ी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने कम्युनिटी टॉयलेट का अभियान चलाकर सर्वे कराया, जिसमें जिले को देश में दूसरा स्थान मिला है. अभी सर्वे जारी है.