बरेलीः जनपद में शुक्रवार कोवन मंत्री अरुण कुमार (Forest Minister Arun Saxena ) के भतीजे अमित सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ ,मारपीट, व रंगदारी मांगने और जान से मारने के मामले गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना मे प्रयोग की गई उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है. गिरफ्तारी के मामले में मंत्री ने कहा कानून सबसे लिए बराबर है चाहे वह कोई भी हो. अमित कुमार वन मंत्री अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार के बेटे है.
बता दें कि 11 अक्टूबर को प्रेमनगर थाना (Premnagar Police Station) क्षेत्र के राजेंद्र नगर में योगी सरकार के मंत्री अरुण कुमार के भतीजे अमित ने जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में मारपीटकर हंगामा किया था. इस मामले में होटल मालिक नरेश का आरोप है कि वनमंत्री का भतीजा अपने साथियों संग रेस्टोरेंट में आया. इस दौरान वनमंत्री के भतीजे ने होटल चलाने के बदले एक लाख रूपए की रंगदारी मांगी. इसके अलावा देर रात तक रेस्टोरेंट खुलवाने की जिद करने लगा. जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया. इसके बाद शराब के नशे में मारपीट करते हुए होटल के गेट पर गाड़ी चढ़ाकर उसे चकना चूर कर दिया. अब होटल मालिक सुशांत ने मारपीट, रंगदारी मांगने और गाड़ी चढ़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर मंत्री के भतीजे अमित कुमार के खिलाफ प्रेमनगर थाने में लिखित शिकायत दी है.