बरेलीः जिले के रामगंगा गोरा लोकनाथपुर पर बनाए जा रहे पुल का निरीक्षण डीएम और विधायक ने किया. बीजेपी नेताओं ने एप्रोच रोड में रेतीली मिट्टी के इस्तेमाल करने की डीएम से शिकायत की थी. डीएम ने बाढ़ खंड की बाढ़ परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद डीएम ने पुल की एप्रोच रोड जून तक बनाने का निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए.
बीजेपी नेता ने डीएम से की थी शिकायत
गोरा लोकनाथपुर की मजार से पुल तक मिट्टी का काम चल रहा है. गोरा के प्रमोद शर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य अशोक मोहन गंगवार ने एप्रोच रोड में रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल होने की शिकायत जिलाधिकारी से की. उन्होंने कहा कि बारिश में रेतीली मिट्टी में पानी बह जाती है. बाबूराम तुरैहा ने गांव में बंदोबस्त विभाग के जमीन के प्लांट में किसानों की जमीन का सीमांकन न करने की शिकायत की. डीएम ने एप्रोच रोड का काम जून तक में पूरा करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए हैं.