बरेली: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दीपावली की रात आग ने जमकर तांडव दिखाया. दीपावली की रात कहीं पटाखों की चिंगारी से तो कहीं जलते दीपक के चलते 10 अलग-अलग जगहों पर आग लग गई. दमकल विभाग के कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इसमें सबसे बड़ी आग किला थाना क्षेत्र के क्रॉकरी स्टोर तो दूसरी मेडिकल स्टोर में लगी. दोनों जगहों पर लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. इतना ही नहीं बड़ेही में भी एक गद्दे के शोरूम में अचानक आग लग गई, जहां शोरूम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया.
किला थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी में नदीम समसी की क्रॉकरी की दुकान है. बताया जा रहा है कि दुकानदार नदीम दुकान बंद कर घर चला गया था कि तभी पटाखे की चिंगारी से क्रॉकरी स्टोर में आग लग गई. देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण पटाखे की चिंगारी बताया जा रहा है.
आग की दूसरी घटना कोहरापीर क्षेत्र में हुई. यहां दिलीप कुमार का एक मेडिकल स्टोर था. बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार अपने मेडिकल स्टोर को दीपावली की पूजा-अर्चना करके बंद कर घर चले गए. इसके बाद उसमें अचानक आग लग गई. मेडिकल स्टोर से आग की लपटें उठती देखकर आसपास के लोगों ने दमकल और मेडिकल स्वामी को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी कोशिश के बाद मेडिकल स्टोर में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक मेडिकल स्टोर में रखी लाखों की दवा जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई.
बहेडी थाना क्षेत्र में एक और बड़ी आग ने जमकर तांडव दिखाया. प्रतीक का गद्दे का बड़ा शोरूम था. बताया जा रहा है कि अचानक से शोरूम के अंदर आग लग गई. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ पलों में ही आग में पूरी तरह से गद्दे के शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. शोरूम में लाखों का माल जलकर खराब हो गया. वहीं, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपक की लौ के चलते आग लगी होगी.