उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली की रात बरेली में आग का तांडव, 10 जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान

बरेली जिले में दीपावली की रात 10 जगहों पर आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से सभी जगह लगी आग पर काबू पाया.

बरेली में लगी आग.
बरेली में लगी आग.

By

Published : Oct 25, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 8:01 AM IST

बरेली: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दीपावली की रात आग ने जमकर तांडव दिखाया. दीपावली की रात कहीं पटाखों की चिंगारी से तो कहीं जलते दीपक के चलते 10 अलग-अलग जगहों पर आग लग गई. दमकल विभाग के कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इसमें सबसे बड़ी आग किला थाना क्षेत्र के क्रॉकरी स्टोर तो दूसरी मेडिकल स्टोर में लगी. दोनों जगहों पर लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. इतना ही नहीं बड़ेही में भी एक गद्दे के शोरूम में अचानक आग लग गई, जहां शोरूम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया.

किला थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी में नदीम समसी की क्रॉकरी की दुकान है. बताया जा रहा है कि दुकानदार नदीम दुकान बंद कर घर चला गया था कि तभी पटाखे की चिंगारी से क्रॉकरी स्टोर में आग लग गई. देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण पटाखे की चिंगारी बताया जा रहा है.

बरेली में लगी कई जगह आग.

आग की दूसरी घटना कोहरापीर क्षेत्र में हुई. यहां दिलीप कुमार का एक मेडिकल स्टोर था. बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार अपने मेडिकल स्टोर को दीपावली की पूजा-अर्चना करके बंद कर घर चले गए. इसके बाद उसमें अचानक आग लग गई. मेडिकल स्टोर से आग की लपटें उठती देखकर आसपास के लोगों ने दमकल और मेडिकल स्वामी को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी कोशिश के बाद मेडिकल स्टोर में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक मेडिकल स्टोर में रखी लाखों की दवा जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई.

बहेडी थाना क्षेत्र में एक और बड़ी आग ने जमकर तांडव दिखाया. प्रतीक का गद्दे का बड़ा शोरूम था. बताया जा रहा है कि अचानक से शोरूम के अंदर आग लग गई. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ पलों में ही आग में पूरी तरह से गद्दे के शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. शोरूम में लाखों का माल जलकर खराब हो गया. वहीं, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपक की लौ के चलते आग लगी होगी.

जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई छोटी-छोटी आग की घटनाएं सामने आईं. पुलिस लाइन में सरकारी आवास में रहने वाला पुलिसकर्मी अपने आवास को बंदकर अपने घर चला गया था, जबकि उसका सामान बरामदे में रखा था. वहीं, पटाखे की चिंगारी से बरामदे में रखे कपड़े और अन्य सामान में आग लग गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें:पटाखे की चिंगारी से शूज फैक्ट्री में सुलगी आग, लाखों का माल खाक

दमकल विभाग के संजीव कुमार यादव ने बताया कि दीपावली की रात को जिले में लगभग 10 घटनाएं आग की सामने आईं. पटाखे और जलते दीपक से कई जगह आग लग गई. फिलहाल, सभी जगह दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और हर जगह लगी आग की जांच कर पता लगाया जाएगा कि कितना माल नष्ट हुआ है और आग लगने का सही कारण क्या है.

मेरठ की गत्ता फैक्ट्री में लगी आग

मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के भोला रोड इलाके में गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई. यह आग आतिशबाजी से लगी. कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन, आग बढ़ती चली गई. इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, लाखों का माल जलकर राख हो गया. वहीं, इंस्पेक्टर थाना टीपीनगर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 25, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details