उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2021 में होगा बरेली शहर की काया में बदलाव, मिलेगी स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं - एम्स की तर्ज पर बरेली में बनेगा अस्पताल

26 सितंबर को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा बरेली जिले के दौरे पर थे. शुक्रवार को डीएम के नेतृत्व में जिला योजना की एक बैठक की. बैठक में जल्द ही एम्स जैसी सुविधा वाला अस्पताल बनाए जाने की बात कही गई.

बरेली बनेगी स्मार्ट सिटी.

By

Published : Nov 1, 2019, 11:14 PM IST

बरेलीः जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिसंबर 2021 में बदला हुआ शहर देने का वादा किया था. तीन विभागों ने जिला योजना की बैठक के बाद आधार पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन पेश किया, जिसमें एम्स जैसी सुविधा वाला अस्पताल, रामगंगानगर में साइंस पार्क और छह सॉलिड वेस्ट मेनेटजमेंट प्लांट जैसे बड़े काम शामिल हैं. मंत्री ने इन सभी कामों को पूरा करने का जिम्मा जिले के डीएम को सौंप दिया है.

बरेली बनेगी स्मार्ट सिटी.

बदला हुआ शहर देने का वादा
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा जब 26 सितंबर को बरेली आये थे, तब उन्होंने कहा था कि 2021 में शहर की काया को बदल दिया जाएगा. उन्होंने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिले में एम्स जैसे अस्पताल को जल्द बनाए जाने की बात कही थी और साथ ही और कई बड़े कामों को शहर मे शुरू करने पर जोर दिया था.

डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 300 बेड के अस्पताल का निर्माण चल रहा है, जो कि जल्द क्रिया शील होगा और शहर की जनता को जल्द ही इसका सुख भी प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़ें-वाट्सऐप जासूसी मामला: राहुल पर श्रीकांत शर्मा का पलटवार, 'इनको बयान देने की बीमारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details