बरेली: देश में भले ही अभी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, लेकिन योगी सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए उसके स्टोरेज और कोल्ड चेन के निर्माण पर भी काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बरेली का जिला अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शासन से इस वैक्सीन के लिए रखरखाव के लिए जो फ्रिज आने थे वह मांग के रख लिए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ वर्करों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, ताकि कोरोना वैक्सीन आने के बाद पूर्ण रूप से सभी को लगाई जा सके.
डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल के अंदर इसके रखरखाव के लिए सभी तरह के फ्रिज मंगाने के साथ ही पर्याप्त जगह की व्यवस्था कर दी गई है. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें सरकारी, निजी क्षेत्र में काम कर रहे डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी तक शामिल हैं, ताकि वैक्सीन आने पर सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा सके.