उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैद - बरेली न्यूज

जिले में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के दौरान कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस, पीएसी के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

जानकारी देते एसएसपी और जिलाधिकारी.

By

Published : Apr 22, 2019, 10:38 AM IST

बरेली : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन कमर कस चुका है. 23 अप्रैल मंगलवार को होने वाली वोटिंग के लिए सोमवार सुबह से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी हैं. इससे पहले जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनीराज जी ने चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों को संबोधित किया.

जानकारी देते एसएसपी और जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गई.

बनाये गए 3427 पोलिंग बूथ

  • वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिले में 3427 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं.
  • कुल मतदाताओं की संख्या 31 लाख 11 हजार 780 हैं.
  • जिसमें महिला वोटरों की संख्या 14 लाख 23 हजार 690 और पुरुषों की 16 लाख 98 हजार 412 हैं.
  • दिव्यांग मतदाता की संख्या 20 हजार 548 हैं.
  • जिले में 165 संवेदनशील बूथ हैं. 90 मॉडल बूथ और 9 पिंक बूथ भी बनाये गए हैं.

जिले के एसएसपी मुनीराज जी ने बताया कि मतदान के दौरान कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस, पीएसी के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि जिले को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांटा गया है. सुपर जोन में एडीएम और एडिशनल एसपी रैंक के अफसर तैनात रहेंगे.

एसएसपी ने बताया कि इसके साथ ही जोन में सीओ और एसडीएम लगाए गए हैं. वहीं सेक्टर में 277 मोबाइल टीम, जोन में 27 और सुपर जोन में पांच मोबाइल टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही हर थाना क्षेत्र में 7-7क्लस्टर मोबाइल टीम भी बनाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details