बरेली: विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में बन रहे और पहले से बने कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया है. प्राधिकरण की इस कार्रवाई से जहां जिले के बिल्डर हलकान हैं वहीं आम जनता ने राहत की सांस ली है. हालांकि बरेली पहले से ही प्रदेश की स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल की जा चुकी है.
बड़ी कार्रवाई: बरेली विकास प्राधिकरण ने अवैध इमारत पर चलाया बुलडोजर - बरेली विकास प्राधिकरण
विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में बन रहे और पहले से बने कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया है. विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए प्रेम नगर थाना स्थित एक अवैध इमारत को गिरा दिया है.
विकास प्राधिकरण ने अवैध इमारत पर चलाया बुलडोजर
विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने बताया कि प्रेम नगर थाना स्थित हो रहे अवैध निर्माण को कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वहां निर्माण लगातार जारी रहा. शुक्रवार को अवैध रुप से बन रही इमारत को गिराया गया है. वहीं इस पूरे मामले पर प्राधिकरण उपाध्यक्षका कहना है कि जो निर्माण धवस्त किया गया है उसे केवल दो फ्लोर बनाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन निर्माणकर्ता ने चार फ्लोर बना लिए थे. इसीलिए प्राधिकरण ने उसे धवस्त करवा दिया है.