बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को बीडीए ने बिना स्वीकृति के बनाए जा रहे भवनों और कॉलोनियों को सील कर दिया. निजी बिल्डर के द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी के लिए बीडीए से स्वीकृति नहीं ली गई थी. टीम ने चार दुकानों को भी बिना अनुमति के बनाए जाने के चलते सील कर दिया.
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बरेली-नैनीताल हाईवे के पास बिना अनुमति के बन रही 1200 वर्ग मीटर की कॉलोनी को सील कर दिया. निजी बिल्डर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी के लिए विकास प्राधिकरण से स्वीकृति नहीं ली गई थी. न ही मकानों का नक्शा बरेली विकास प्राधिकरण से एप्रूव्ड कराया गया था. इसके बाद बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने नैनीताल हाईवे पर बिना अनुमति बनाई का रही चार दुकानों को सील कर दिया. उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धाराओं के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंःबरेली रेंज के पूर्व आईजी राजेश पांडेय और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव