बरेली:रामगंगा नगर आवासीय योजना (Ramganga Nagar Residential Scheme) के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर बने अवैध मकानों पर बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. वहीं, बीडीए की कार्रवाई (BDA action on illegal houses) से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए टीम पर पथराव भी किया. इसके बाद मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को खदेड़ा. बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने लगभग 60 मकानों को जेसीबी से ढहा दिया.
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बरेली विकास प्राधिकरण की सबसे महत्वपूर्ण रामनगंगा नगर आवासीय योजना के लिए 2004 में जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. तब से इस योजना पर काम किया जा रहा था. पिछले कुछ सालों से इसका काम तेजी से हो रहा था. वहीं, बरेली विकास प्राधिकरण की टीम गुरुवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ चंद्रपुर गांव पहुंची जहां बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहण की गई जमीन पर बने मकानों को खाली कराकर बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. बीडीए ने आज लगभग 60 मकानों को ध्वस्त किया. बता दें कि इससे पहले लगभग 400 मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है.