उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bareilly Crime News : लापता युवक की मां ने भाजपा नेता पर लगाया हत्या की आशंका का आरोप - बरेली में युवक लापता

बरेली के मीरगंज क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने लापता बेटे की हत्या की आशंका जताई है. महिला ने भाजपा नेता और उसकी पत्नी के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 8:38 AM IST

बरेली :उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के मीरगंज क्षेत्र में एक मोहल्ले से तीन दिनों से एक युवक लापता है. लापता हुए युवक की मां ने एसएसपी बरेली को शिकायती पत्र देकर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य व उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार पहले परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दी थी और अब मां ने हत्या की आशंका का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Bareilly Crime News : लापता युवक की मां ने भाजपा नेता पर लगाया हत्या की आशंका का आरोप

बरेली के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी मीरा देवी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है. आरोप है कि सोमवार शाम उनका बेटा विकास सिंह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर से निकला था. उसी समय से वह लापता है. आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य की पत्नी ने मंगलवार को उन्हें फोन कर बताया था कि उसके पति ने उनके बेटे का खेल खत्म कर दिया है. लापता युवक के भाई आकाश सिंह ने बताया कि उन्हें शक है कि भाजपा नेता व उनकी पत्नी ने उसके भाई की हत्या करवा दी है.

इस मामले में भाजपा नेता का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला के पुत्र ने उनकी पत्नी के फोन को हैक कर लिया था. फोन को हैक कर वह लड़कों से बात करता था. लड़कों से हुई बातों को मुझे दिखाने की धमकी देकर मेरी पत्नी को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था. वह पीछा छोड़ने के लिए 40 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था. पत्नी के असमर्थता जताने पर झुमकी और चेन देने के लिए दवाब डाल रहा था. पत्नी ने गत दिनों महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी. वह कई महिलाओं को इसी तरह ब्लैक मेल कर चुका है. मेरी पत्नी ने मामले की शिकायत विकास के भाई और मां को मैसेज भेज कर की थी. फंसता देखकर उन्होंने उसको गायब कर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. उसकी चैट पुलिस को दे दी गई है.


एसओ हरेंद्र सिंह ने बताया विकास के परिजन मंगलवार शाम उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने आए थे. वे लोग अगले दिन सुबह आने की बात कह कर लौट गए थे. अब युवक विकास की मां ने जिला पंचायत सदस्य पर पुत्र को गायब करने औक हत्या की आशंका का आरोप लगाया है. युवक उनकी पत्नी की आईडी हैक कर चैट करता था. इसके अलावा धमकी देकर चेन व झुमकी मांग रहा था. मामले की जांच की जा ही है.

यह भी पढ़ें : Facebook Messenger : फेसबुक मैसेंजर ने वीडियो कॉल में जोड़ा ये नया फीचर

ABOUT THE AUTHOR

...view details