बरेली : दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बस ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौत हो गई. हादसा बुधवार तड़के सुबह 4:30 बजे मीरगंज ओवरब्रिज पुल पर हुआ. मीरगंज थाना क्षेत्र के गुलडिया निवासी मुश्ताक ट्राली में लकड़ी भरकर रामपुर लेकर जा रहा था. उसके ट्रैक्टर पर गांव का ही लाला राम का पुत्र खुशाली (40) बैठा हुआ था. तड़के सुबह 4:30 बजे पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर ट्रैक्टर पर बैठा खुशाली नीचे गिर गया. जिससे वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे घिसटते हुए 100 मीटर तक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में रोडवेज बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई. इस बीच बस चालक और परिचालक दोनों बस छोड़ कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
बरेली नेशनल हाईवे पर बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत कई लोग घायल
दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टूरिस्ट बस की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौत हो गई और बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Etv Bharat
कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि टूरिस्ट बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई थी. हादसे में लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे गुलडिया निवासी खुशाली कश्यप की मौकै पर मृत्यु हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.