उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली नेशनल हाईवे पर बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत कई लोग घायल

दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टूरिस्ट बस की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौत हो गई और बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 10:47 AM IST

बरेली नेशनल हाईवे पर बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत कई लोग घायल.

बरेली : दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बस ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौत हो गई. हादसा बुधवार तड़के सुबह 4:30 बजे मीरगंज ओवरब्रिज पुल पर हुआ. मीरगंज थाना क्षेत्र के गुलडिया निवासी मुश्ताक ट्राली में लकड़ी भरकर रामपुर लेकर जा रहा था. उसके ट्रैक्टर पर गांव का ही लाला राम का पुत्र खुशाली (40) बैठा हुआ था. तड़के सुबह 4:30 बजे पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर ट्रैक्टर पर बैठा खुशाली नीचे गिर गया. जिससे वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे घिसटते हुए 100 मीटर तक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में रोडवेज बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई. इस बीच बस चालक और परिचालक दोनों बस छोड़ कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.

बरेली नेशनल हाईवे पर बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत कई लोग घायल.

कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि टूरिस्ट बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई थी. हादसे में लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे गुलडिया निवासी खुशाली कश्यप की मौकै पर मृत्यु हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

बरेली नेशनल हाईवे पर बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत कई लोग घायल.
वहीं खुशाली के भाई भजन लाल ने बताया कि खुशाली सुबह 4 बजे घर से ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर निकला था. 5:30 बजे सूचना मिली कि मीरगंज ओवरब्रिज पर एक्सीडेंट हो गया है और उसकी मौत हो गई है. खुशाली के परिवार में पत्नी राजेश्वरी, तीन लड़के और एक नाबालिग लड़की हैं. खुशाली की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. यह भी पढ़ें : कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिफ्ट का शुभारंभ करेंगे सुनील गावस्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details