बरेली:तेज तर्रार अफसर की छवि वाली बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार (Bareilly Commissioner Sanyukta Samaddar) सोमवार को एक अलग ही किरदार में दिखाई दीं. जी हां बाल दिवस (Children's day) के अवसर पर वह बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पहुंचीं और न सिर्फ बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील खाया बल्कि बातचीत कर उनको प्यार दुलार किया, जिसे देख हर कोई हैरान हर गया. वहीं, मंडलायुक्त को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे.
Children's Day पर अलग अंदाज में दिखीं बरेली कमिश्नर, जमीन पर बैठ बच्चों संग खाया मिड डे मील - Commissioner Samyukta Samaddar ate mid day meal
बाल दिवस के मौके पर बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील खाया.
![Children's Day पर अलग अंदाज में दिखीं बरेली कमिश्नर, जमीन पर बैठ बच्चों संग खाया मिड डे मील बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16926061-thumbnail-3x2-imagef---copy.jpg)
दरअसल, बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बाल दिवस के मौके पर बिथरी चैनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भरतौल और उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदापुर इनायतपुर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले बच्चों के साथ एक मां, शिक्षक और अभिभावक के रूप में खुद को रख कर मस्ती की. साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को उन्होंने खेल कराए और खुद भी बच्चों की तरह खेलने लगी. इतना ही नहीं कमिश्नर ने बच्चों से स्कूल पाठ्यक्रम पर ढेर सारी बातें की और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की सीख भी दी.
यह भी पढ़ें-बलरामपुर अस्पताल में खून की जांच के लिए बढ़े काउंटर, मरीजों ने किया था हंगामा