बरेली : बरेली मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद को पद से हटाए जाने पर व्यापारियों ने बुधवार को जश्न मनाया. मिठाइयां बांटी और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके. महानगर के व्यापारियों का कहना है कि काफी समय से व्यापारी कमिश्नर को हटाए जाने की मांग उठाते आ रहे थे.
बरेली से हटाए गए कमिश्नर रणवीर प्रसाद, व्यापारियों ने बांटी मिठाई
बरेली में बुधवार को अजीबोगरीब वाक्या उस वक्त देखने को मिला, जब मंडलायुक्त के पद से शासन ने कमिश्नर रणवीर प्रसाद को हटा दिया. कमिश्नर के हटाये जाने पर सरेबाजार बरेली में व्यापारियों ने ढोल नगाड़े बजवाए, साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
बरेली मंडल कमिश्नर रणवीर प्रसाद हटाए गए, व्यापारियों ने मनाया जश्न - बरेली खबर
बरेली के कमिश्नर रणवीर प्रसाद का मंगलवार को शासन ने तबादला कर दिया. उनके स्थान पर आर रमेश कुमार को बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया है. कमिश्नर के तबादले के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर हैं.
![बरेली मंडल कमिश्नर रणवीर प्रसाद हटाए गए, व्यापारियों ने मनाया जश्न व्यापारियों ने मनाया जश्न](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10857034-282-10857034-1614779200847.jpg)
व्यापारियों ने इस मौके पर बताया कि काफी समय से व्यापारी संघठन कमिश्नर के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. व्यापारी नेताओं ने तो यहां तक भी कहा कि कमिश्नर को हटाने के लिए वो सीएम तक से भी मिल चुके थे.
ये है माजरा
दरअसल, शहर के सबसे महत्वपूर्ण बाजार से फ्लाईओवर बनवाने के लिए कमिश्नर प्रयासरत थे. लेकिन व्यापारी वहां किसी भी तरह से फ्लाईओवर न बनने को लेकर जिद पकड़े हुए हैं. मंडलायुक्त को हटाने की खुशी में जश्न मनाने वाले दुकानदारों ने कहा कि अंडरपास अगर बने तो वो स्वागत करते हैं, लेकिन फ्लाईओवर बनाने की मांग का समर्थन करने वालों का हर स्तर पर व्यापारी विरोध करेंगे.