उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कोरोना के कारण रुकी परीक्षाएं शुरू - बरेली में परीक्षा से पहले सेंटर हुआ सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोरोना के कारण रूकी बरेली काॅलेज की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है. परीक्षार्थियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ आना अनिवार्य किया गया है.

etv bharat
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा देती छात्राएं.

By

Published : Sep 1, 2020, 8:57 PM IST

बरेली: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मार्च में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार रद्द की गई सभी परीक्षाओं को आयोजित कर रही है, जिसके तहत मंगलवार से बरेली काॅलेज की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं.

बरेली कॉलेज की स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. इसके लिए सोमवार को मास्क और सैनिटाइजर के साथ परीक्षार्थियों को आने का निर्देश जारी कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण के कारण बरेली कॉलेज की परीक्षाएं मार्च में रोक दी गई थी.

कोरोना के कारण रुकी परीक्षाएं शुरू.

परीक्षा आज से सुबह 7 से 9 बजे तक, सुहत 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक तीन पालियों में हो रही है. वहीं छात्राओं का कहना है कि कोरोना के कारण पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है.

परीक्षा शुरू होने के पहले सभी सेंटरों को सैनिटाइज कराया गया. साथ ही संक्रमण के खतरे को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक कमरे में अधिकतम 20 परीक्षार्थियों को ही बैठाया जा रहा है.

परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. बरेली कॉलेज के नगर निगम और विकास भवन दोनों ही गेट पर प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाने के इंतजाम किए गए हैं. सभी छात्रों को मास्क व सैनिटाइजर के साथ पानी की बोतल लाना भी अनिवार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details