उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा- लॉकडाउन के दौरान नहीं होगी दवाईयों की कोई कमी - बरेली केमिस्ट एसोसिएशन ने कहा दवाइयों की नहीं है कमी

बरेली केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश किशोर ने लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले की तारीफ की. साथ ही कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमारे एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि जनपद वासियों को हर प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हो सकें. उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

बरेली केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश किशोर
बरेली केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश किशोर

By

Published : Apr 15, 2020, 1:42 PM IST

बरेली: 21 दिनों के लॉकडाउन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. देश को दिए गए इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया. वहीं जनपद में केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश किशोर ने बताया कि इस बढ़े हुए लॉक डाउन में जनता को किसी भी प्रकार की दवाइयों की कमी आने नहीं देंगे. उनका कहना है कि हमारे एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि जनपद वासियों को हर प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हो सकें.

केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश किशोर का कहना है कि पीएम मोदी जी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाकर बहुत ही अच्छा काम किया है. क्योंकि अगर पीएम मोदी इस टाइम लॉकडाउन खत्म करते तो उनकी ओर से किया गया सारा प्रयास कहीं ना कहीं बेकार चली जाती. इस लॉक डाउन में हम महामारी से सफलतापूर्वक लड़ सकते हैं. रही बात दवाइयों की तो जनपद में केमिस्ट एसोसिएशन का पूरा सहयोग रहेगा.

बरेली केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश किशोर ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जिलाधिकारी नीतीश कुमार का परा सहयोग मिल रहा है और जनपद में सैनिटाइजर, 3 लेयर मास्क भरपूर मात्रा में है. N-95 मास्क नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है क्योंकि N-95 मास्क प्रशासन और मीडिया कर्मियों के लिए इस टाइम अति आवश्यक है. हम कोशिश कर रहे हैं कि N-95 मास्क भी जल्द से जल्द ही जनपद वासियों को उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details