बरेली: बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर और भाजपा के बरेली महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू ने कार से बाइक टकराने पर पॉलीटेक्निक छात्र को गोली मार दी. अस्पताल में छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बुधवार देर रात हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को जेल भेजा है. वहीं आरोपी प्रदीप की पत्नी ने पीड़ित छात्र के खिलाफ क्राॅस मुकदमा दर्ज कराया है.
भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल रिश्ते में गायिका नेहा कक्कड़ के कजिन ब्रदर हैं. बुधवार देर रात बदायूं रोड पर उनकी कार से एक बाइक टकरा गई. इस पर बाइक सवार दो छात्रों से प्रदीप की कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने रिवॉल्वर से छात्र को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायल पॉलीटेक्निक छात्र हितेश सुभाषनगर की इफको कॉलोनी का रहने वाला है और उसके पिता पुलिस में सिपाही हैं और लखीमपुर में तैनात हैं.