बरेलीः महिला दिवस के दिन बरेली को नई सौगात मिलने वाली है. इस दिन बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. एक-दो दिन में एयरपोर्ट पर टिकट विंडो खोल दी जाएगी. एयरपोर्ट की सुरक्षा में पुलिस के 43 जवानों को लगाया गया है.
24 साल से था इंतजार
एयरपोर्ट अथॉरिटी के महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया की 24 साल से बरेली की जनता एयरपोर्ट का सपना संजोए बैठी थी. लंबे इंतजार के बाद 8 मार्च से वीआईपी और 10 मार्च से नियमित उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बुकिंग सेवा शुरू कर दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसमें कार पार्किंग से लेकर 9 मीटर टैक्सी और 45 बस टावर भी बनाए गए हैं. 72 सीटर विमानों के लिए एयरप्लेन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
बेंगलुरु और भोपाल के लिए उड़ानें
अप्रैल से बेंगलुरु और मई में भोपाल के लिए भी उड़ानें भरी जाएंगी. आगे बॉम्बे के लिए भी उड़ानें रहेंगी. बरेली से दिल्ली का 1954 रुपये एयर टिकट का किराया रहेगा. हफ्ते में 4 दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और इतवार उड़ानें रहेगी.