उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर होगा बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू - बरेली की खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन महिला दिवस यानी 8 मार्च को होगा. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही टिकट विंडो खोल दी जाएगी.

बरेली एयरपोर्ट
बरेली एयरपोर्ट

By

Published : Mar 1, 2021, 6:20 PM IST

बरेलीः महिला दिवस के दिन बरेली को नई सौगात मिलने वाली है. इस दिन बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. एक-दो दिन में एयरपोर्ट पर टिकट विंडो खोल दी जाएगी. एयरपोर्ट की सुरक्षा में पुलिस के 43 जवानों को लगाया गया है.

बरेली एयरपोर्ट

24 साल से था इंतजार
एयरपोर्ट अथॉरिटी के महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया की 24 साल से बरेली की जनता एयरपोर्ट का सपना संजोए बैठी थी. लंबे इंतजार के बाद 8 मार्च से वीआईपी और 10 मार्च से नियमित उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बुकिंग सेवा शुरू कर दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसमें कार पार्किंग से लेकर 9 मीटर टैक्सी और 45 बस टावर भी बनाए गए हैं. 72 सीटर विमानों के लिए एयरप्लेन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

बेंगलुरु और भोपाल के लिए उड़ानें
अप्रैल से बेंगलुरु और मई में भोपाल के लिए भी उड़ानें भरी जाएंगी. आगे बॉम्बे के लिए भी उड़ानें रहेंगी. बरेली से दिल्ली का 1954 रुपये एयर टिकट का किराया रहेगा. हफ्ते में 4 दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और इतवार उड़ानें रहेगी.

खास सुरक्षा व्यवस्था
सुविधा और सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर खास इंतजाम किए जा चुके हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही तीन टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं. यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रत्येक बुकिंग विंडो पर महिला सिपाही की तैनाती रहेगी.

100 कारों की पार्किंग
बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से परिसर में एक हिस्से में 100 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. देखरेख के लिए अथॉरिटी के कर्मचारियों को लगाया जा रहा है. कार गेट पास होते ही कर्मचारी उनको एक टोकरी देंगे. यह टोकन पार्टी में तैनात कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके बाद ही कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी.

43 जवानों की तैनाती
सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए पुलिस के 43 जवानों की तैनाती कर दी गई है. इसमें 20 महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है. वहीं रात की सेवा के लिए 23 पुरुष सिपाहियों को लगाया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा 18 जनवरी से 5 फरवरी के बीच पुलिस लाइन में इन्हें ट्रेनिंग दी जा चुकी है. जो अलग-अलग टिकट काउंटर के अलावा बनी चौकी और बस टावर के पास तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details