बरेली:बरेली विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाई जा रही कॉलोनी के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने 40 बीघा में बन रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की. बरेली विकास प्राधिकरण की परिवर्तन दल की टीम ने जेसीबी से कॉलोनी में बन रहे मकानों को पल भर में जमींदोज कर दिया. यह कॉलोनी मो.गुलाम साबिर पुत्र श्री शेर बहाुदर द्वारा गाटा संख्या-393 ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल बड़ा बाईपास बरेली पर अनाधिकृत रूप से बरेली महायोजना-2021 में स्वीकृत ग्रीन बैल्ट में 'आर्यन सिटी' के नाम से अनाधिकृत कॉलोनी का निर्माण/विकास कार्य लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में किया जा रहा था. स्थल पर दो मंजिला कार्यालय, दो फ्लैट एवं बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य किया गया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचे बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी से मकानों को ध्वस्त कर दिया.