बरेली:एडीजी अविनाश चंद्र के एक फैसले से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. एडीजी ने पुलिस ऑफिसरों को सीयूजी फोन को लेकर हिदायत दी है. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी ऑफिसरों को अपना सीयूजी फोन हर हाल में उठाने होंगे. जो सीयूजी फोन नहीं उठाएंगे उनकी खैर नहीं है.
- निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोग सीयूजी फोन खुद उठाएं, जिससे पीड़ितों को मदद मिल सके.
- ऐसा संज्ञान में आया है कि अफसर अपना सीयूजी फोन खुद नहीं उठाते, बल्कि अपने पीआरओ से उठवाते हैं या फिर फोन ही नहीं उठाते हैं. जवाबदेही और पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए यह निर्देश दिए गए हैं.
- पुलिस के सभी आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो जिले के महत्वपूर्ण लोगों के नंबर अपने मोबाइल में सेव कर लें.
- सभी अफसर जनता का भी फोन खुद उठाएं, जिससे उनकी समस्या को दूर किया जा सके.