उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कंटीले तारों में फंसकर आवारा पशुओं की हो रही मौत, कई घायल

यूपी के बरेली जिले में कंटीले तारों में फंस कर कई जानवरों की मौत हो चुकी है. दरअसल, गांव वालों ने फसल की सुरक्षा के लिए खेतों में कंटीले तार लगा रखे हैं, जिसकी वजह से जानवर घायल हो जाते हैं.

मामले की जानकारी देते समाजसेवी.

By

Published : Aug 19, 2019, 12:30 AM IST

बरेली:मीरगंज क्षेत्र के खादर इलाके के खेतों में पशुओं से फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खेतों में कंटीले तार लगा रखे हैं. आए दिन इन तारों में फंस कर आवारा पशु घायल हो रहे हैं, इनमें से कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है. गांव के ही एक व्यक्ति के पशु की चार दिन पहले कंटीले तारों में फंस कर मौत हो गई थी.

मामले की जानकारी देते समाजसेवी.

पशुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे कंटीले तार
मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर के जंगल के पास खेतों में लगे कंटीले तारों से फंस कर कई पशु घायल हो गए हैं. रविवार की सुबह जब गांव वाले जंगल की ओर गए तो देखा कि कई आवारा पशु गंभीर हालत में पड़े हैं. गांव वालों ने इसकी सूचना समाजसेवी राजीव गंगवार को दी.

ये भी पढ़ें: बरेली: पुलिस के खौफ से बुर्का पहनकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा युवक

सूचना पर पहुंचे राजीव गंगवार ने कई बार पशु चिकित्सा अधिकारी केके पाठक और फार्मासिस्ट प्यारे लाल को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा. इससे परेशान होकर राजीव गंगवार ने अपने पैसों से पशुओं का इलाज कराया.

गांव में ही पशुओं का इलाज चल रहा है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रामदास कश्यप और हीरालाल, पाली, सुभाष सहित तमाम लोगों के जानवर तारों में फंस कर घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details