उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूम फिल्म देख युवक को चढ़ा तेज स्पीड में बाइक चलाने का शौक, फिर बन गया लुटेरा - Baradari police station in Bareilly

बरेली में बारादरी थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान आकाश कुमार गौतम नाम के लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो चलती बाइक से पल भर में महिलाओं के गले से चेन लूटकर फरार हो जाता था.

etv bharat
लुटेरा गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2022, 6:11 PM IST

बरेली:धूम फिल्म से प्रेरित होकर तेज स्पीड बाइक चलाना और महंगे शौक के चलते एक युवक लुटेरा बन गया, जो पल भर में चलती बाइक से महिलाओं के गले से चेन और कानों से कुंडल लूट कर फरार हो जाता था. उसे अब बरेली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अपाचे बाइक और एप्पल मोबाइल सहित लूट का समान बरामद किया है.

बारादरी थाने (Baradari Police Station) की पुलिस ने चेकिंग के दौरान आकाश कुमार गौतम नाम के लुटेरे युवक को गिरफ्तार किया है, जो चलती बाइक से पल भर में महिलाओं के गले से चेन और कानों से कुंडल लूटकर फरार हो जाता था और जब तक लूट की शिकार हुई महिला कुछ समझ पाती तब तक तेज स्पीड में बाइक को दौड़ाकर आंखों से ओझल हो जाता था. क्षेत्राधिकारी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि बारादरी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए लूट की चार घटनाओं का खुलासा किया है और उसके पास से लूटा गया माल भी बरामद किया है.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी

यह भी पढ़ें- 6 सितंबर से लापता पीलीभीत के व्यापारी की बरेली में नहर में मिली लाश

वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि चेकिंग करते वक्त बारादरी थाने की पुलिस ने आकाश कुमार गौतम को गिरफ्तार किया, जो चलती बाइक से पल भर में महिलाओं के गले से चेन और कानों से कुंडल लूटकर फरार हो जाता था. उन्होंने कहा कि युवक धूम फिल्म देखकर प्रेरित हुआ और फिर उसने तेज स्पीड से बाइक चलाना और महंगे शौक को पूरा करने की ऐसी आदत डाल ली. फिलहाल आरोपी आकाश कुमार गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details