बरेली :पूरे देश में चीनी मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसका अवैध कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. मोटे मुनाफे के चक्कर में चीनी मांझे के अवैध धंधे को बेखौफ होकर कर रहे हैं.
इस बार बारादरी पुलिस ने डिस्पोजल सामान की आड़ में अवैध चीनी मांझे का धंधा करने वाले दो व्यापारी भाइयों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 540 चरखी अवैध चीनी मांझा बरामद किया है.
बरेली में आए दिन राह चलते चीनी मांझे की चपेट में आकर कोई न कोई राहगीर घायल हो जाता है. कभी किसी का हाथ कटता है तो कभी किसी की गर्दन चीनी मांझे से कट जाती है.
पतंग उड़ाने के शौकीन भी इस मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसे खरीदते हैं. इसे देखते हुए बरेली पुलिस प्रशासन भी लगातार चीनी मांझे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ में जुटी हुई है.