बरेली:बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बरेली में जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया. गुस्साए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशक और अभिनेताओं ने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया है, जिसके लिए उन्होंने पुतला दहन किया और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा.
जानकारी देते नीरज चौरसिया बजरंग दल संयोजक. वेब सीरीज तांडव को लेकर हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त उबाल देखा जा रहा है. बरेली में आज बजरंग दल के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के अभिनेताओं और निर्माताओं व निर्देशकों के खिलाफ जोरदार ढंग से गुस्से का इजहार करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और फिल्म के अभिनेताओं का पुतला फूंका.
गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के अभिनेता सैफ अली खान का पुतलादहन करते हुए मांग की कि धार्मिक भावना कोई न भड़काए. इस बारे में सख्त कानून बनाया जाए. संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस दौरान शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वेब सीरीज में हिंदू धर्म से जुड़े देवी देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे लोगों में उफान हैं और लगातार देशभर में हिंदूवादी संगठन अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ फिल्मी दुनिया के लोग हिन्दू धार्मिक भावनाओं को भड़काने व सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं. बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि इस वेब सीरीज ने हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है, जिससे समाज का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं-सवाल-जवाब से समझें पिंकी के गर्भपात की कहानी