बरेलीःजिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के शिव मंदिर पर रहने वाले बाबा की दीवार के सहारे फंदे से लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है.
दरअसल फरीदापुर गंगा पुर गांव के बाहर एक शिव जी का मंदिर है, जहां आसपास के लोग पूजा अर्चना करने आते हैं बताया जा रहा है कि मंदिर पर 15 दिन पहले 40 वर्षीय राम जी दास बाबा और एक महिला साध्वी मंदिर पर रहने आए थे. दोनों काफी दिनों तक साथ साथ रहे. 8 दिन पहले महिला साध्वी किसी बात से नाराज होकर मंदिर को छोड़कर कहीं चली गई और बाबा अकेला मंदिर में रहने लगे. बाबा राम जी दास का शव बुधवार को मंदिर में बने कमरे की दीवार पर गले में फंदे के सहारे लटका मिला. लटकी लाश को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई.