उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: एक करोड़ के अफीम के साथ BA का छात्र गिरफ्तार - ललित मोहन डिग्री कॉलेज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सिरौली डिग्री कॉलेज के बीए के छात्र को पुलिस ने एक करोड़ की अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छात्र लंबे समय से अफीम की तस्करी का कार्य करता था. इस काम में इसके अन्य साथी भी शामिल हैं.

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला छात्र गिरफ्तार.

By

Published : Sep 9, 2019, 11:30 AM IST

बरेली: जनपद के स्कूल और कॉलेजो में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला बीए के छात्र ललित मोहन को सिरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छात्र के पास से पुलिस ने एक करोड़ की अफीम बरामद की है. आरोपी छात्र लंबे समय से मध्य प्रदेश, झारखण्ड, यूपी और दिल्ली में अफीम की सप्लाई करता था. पुलिस आरोपी छात्र को गिरफ्त में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला छात्र गिरफ्तार.

मादक पदार्थों की तस्करी में बीए का छात्र हुआ गिरफ्तार

  • सिरौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
  • पुलिस ने हरि बाबा मंदिर के पास से दो किलो अफीम के साथ बीए के छात्र को गिरफ्तार किया गया है.
  • यह छात्र स्कूल और कॉलेजों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का काम करता है.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर प्रकरण पर DIG ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- लापता लड़की को सुप्रीम कोर्ट में किया जाएगा पेश

  • इसने पहले भी मध्य प्रदेश और झारखंड से अफीम की तस्करी कर चुका है.
  • ललित अफीम को बरेली और आसपास क्षेत्र के जिलों में बेचता था.
  • पुलिस ने बताया कि इस काम में अन्य लोग भी शामिल हैं, जो ललित के साथ अफीम की सप्लाई करते हैं.
  • आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details